अनुपमा 21 अप्रैल 2022 रिटन अपडेट - अनुज ने किया ऐसा काम अनुपमा के बहने लगे आंसू
स्टारप्लस के पॉपुलर शो अनुपमा भरपूर मनोरंजन और दिलचस्प मोड़ के लिए तैयार है।
पूरी हुई शादी की पहली रसम
अनुज के घर अनुपमा की फॅमिली शगुन लेके पहुंच जाते है।
अनुज पाखी और तोषु को देख कर खुश होता है। समर, तोषु, पाखी और किंजल मिलकर रसम पूरी करते है।
और यह भी पढ़े -
अनुपमा को मिलने जा रही है सबसे बड़ी ख़ुशी - परिवार का साथ
अनुपमा-अनुज को मिले आशीर्वाद से भरे बैग; वनराज गुस्से में आग बबूला
तोषु अनुज के पैर छू कर माफ़ी मांगता है।
सभी लोग फॅमिली हग भी करते है। सबका प्यार अनुज की आँखे भर आती है।
देविका और मालविका, अनुज के रोने का मज़ाक बनाती है।
बा चलने वाली है नई चाल - क्या रोक पायेगी अनुपमा के बढ़ते कदम?
उधर वनराज और बा, दोनों मन ही मन कुढ़ते है। बा अनुपमा के बढ़ते कदम रोकने के लिए अपनी माँ का सहारा लेने वाली है।
बा जल्द से जल्द अपनी माँ को शाह हाउस में बुलाकर रोकना चाहती है अनुज -अनुपमा की शादी।
अनुज ने किया ऐसा काम अनुपमा के बहने लगे आंसू
अनुज बापूजी से रिक्वेस्ट करता है की वह अनुपमा को रात 11 बजे सरप्राइज देना चाहता है।बापूजी ख़ुशी ख़ुशी परस्मिशन दे देते है।
जबकि ये बात बा को गवारा नहीं होती।
बापूजी ने बा को अनसुना किया और अनुपमा को तैयार होने के लिए कहा।
अनुज अनुपमा को दुनिया की सारी खुशियां देना चाहता है। वह अनुपमा को ज्वेल्लेरी शॉप पर ले जाता है।
अनुपमा यह सरप्राइज देख कर भावुक हो जाती है और अपनी प्यार और किस्मत पर बहुत गर्व करती है।
अनुज चाहता है की अनुपमा अपने लिए हीरे की अंगूठी पसद करे।
देखते है दोस्तों, अनुज -अनुपमा अपना ये कीमती पल कैसे बिताते है ?
और भी मज़ेदार अपडेट के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ। धन्यवाद !
Post a Comment