ये है चाहतें 27 अप्रैल 2022 रिटन अपडेट - प्रिशा और रूद्र है खतरे में; खुल गया फ्रीज़ में रखी लाश का राज़
स्टार प्लस का पॉपुलर शो ये है चाहतें नए ट्विस्ट एंड टर्न के लिए तैयार है। कहानी में अब थ्रिलर सस्पेंस खुलने वाला है।
रेवती पुलिस फाॅर्स का पूरा जोर लगा कर देव को ढूंढने की पूरी कोशिश कर रही है पर हर कोशिश नाकाम होता देख उसे अंदर अंदर ही डर भी लगने लगा है।
आलिया से पता चलता है विक्की देव के बारे में सब जानता है।
जब रेवती विक्की से पूछती है तो रेवती को पता चलता है की देव प्रिशा से बदला लेने स्कूल आने वाला था।
यह भी पढ़े -
देव की मौत को छुपाया; लाश भी रेवती की कार में
क्या रेवती की नाक के नीचे से CCTV फुटेज गायब करेंगे रूद्र प्रिशा
जब CCTV फुटेज चेक करने की बारी आई तो रूद्र देव की फुटेज डिलीट करवा देता है और रेवती फिर सच से दूर हो जाती है।
प्रिशा रूद्र से देव के फ़ोन के बारे में पूछती है।
दोनों फ्रीज़र में रखी देव की लाश से मोबाइल पा जाते है और रेवती को देव के जिन्दा होने के सबूत के तौर पर एक मैसेज ड्राप करते है।
रेवती देव के मैसेज से खुश और गुस्सा दोनों होती है। रेवती की कोशिश के बाद भी मोबाइल की लोकेशन ट्रैक नहीं हो पाती।
खुल गया फ्रीज़ में रखी लाश का राज़
रूद्र घर में माँ का ध्यान हटाने के लिए फ्रीज़र में पार्टी का सामान लाके रखता है और प्रिशा के कहने पर घर में पार्टी में ओर्गनइज करने का प्लान करते है।
आने वाले एपिसोड में पता चलेगा की रेवती भी इस पार्टी में शामिल हुई है।
रूही रेवती के सामने देव की बात करती है जिससे रूद्र, प्रिशा और सारांश चौंक जाते है।
रूद्र और प्रिशा, जब चेक करने जाते है तो फ्रीज़र खुला होता है और देव की लाश भी सामने होती है।
कौन है जिसने देव की लाश को देखा है और इस राज़ को जान गया है ?
प्रिशा और रूद्र है खतरे में
तभी रेवती पीछे से आती है और रूद्र प्रिशा को बुलाती है। रूद्र और प्रिशा दोनों के पसीने छूट जाते है और देव की लाश छुपा भी नहीं पाते।
क्या होगा जब रेवती को रूषा पर होगा थोड़ा शक ?
क्या रेवती जल्द ही रूद्र को करेगी पुलिस के हवाले ?
इन सभी सवालो के जवाब पाने के लिए बने रहिये हमारे साथ। धन्यवाद !
Post a Comment