अनुपमा प्रोमो 15 अप्रैल 2022 - डांस अकादमी ने किया अनुपमा की शादी का जुगाड़
स्टारप्लस पर दिखाए जाने वाले शो अनुपमा ने लगातार नंबर 1 की पोजीशन बनाई हुई है। अनुपमा -अनुज की शादी का ढोल भी बज गया।
यह भी पढ़े :-
शाह हाउस में अनुपमा की शादी का मौहौल बना हुआ है। कही कोई खुशियां मना रहा है और कोई गम।
तोषु की बत्तमीज़ी के बाद जब किंजल अपने रूम में आती है, तो तोषु उसे भाषण देने के मना करता है। किंजल तो केवल तोषु का सचाई का आईना दिखने आई थी।
किंजल कहती है की हमेशा से वह बत्तमीज़ तो था ही और अब मतलबी भी हो गया है। तभी तो राखी के साथ भीख मांगने के लिए हाथ फैला लिया।
तोषु इससे पहले अपने बच्चे का नाम ले, किंजल उसे खबरदार कहकर चिल्लाती है और अपने बच्चे से दूर रहने बोलती है। तोषु को यही बात चुभ जाती है।
हमारे YouTube चैनल पर सीरियल उपदटेस की वीडियो भी अवेलेबल है, देखने के लिए यहाँ क्लिक करे
उधर, मामाजी ढोल बजा कर शादी के माहोल को और भी रंगीन कर देते है। बा, वनराज और काव्या यह सब देख कर जलते है। तोषु भी वही पर मुँह बनाये बैठा था।
पाखी सबको एन्जॉय करता देख वीडियो बनाती है।
अनुज अपने साथ ख़ुशख़बरी लेकर शाह हाउस की तरफ बढ़ रहा होता है की उसकी टक्कर वनराज से हो जाती है। दोनों टकरा कर गिर जाते है।
लीला, वनराज के गिरने पर गुस्से में अनुज को खुश न रहने का ताना मारती है। और घर का वातावरण बदलने में देर नहीं लगती।
अनुज अनुपमा को बताता है की वह अनुपमा के लिए एक गुड न्यूज़ लेके आया है।
सब चौकन्ना होकर अनुज की तरफ देखते है। अनुज बताता है की अनुपमा की डांस अकादमी को एक साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला है और जिस कंपनी ने कॉन्ट्रैक्ट दिया है उसके शोज देश -विदेश में भी होंगे।
और भी मज़ेदार सीरियल उपदटेस के लिए यहाँ क्लिक करें
अनुपमा की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा, और तो और कॉन्ट्रैक्ट के साथ पहला चेक भी है।
जलने वाले जल कर खाक हो जाते है। और ख़ुशी में शामिल होने वाले ख़ुशी से उछल पड़ते है।
कान्हा जी की कृपा से अनुपमा की शादी का खरचे का जुगाड़ भी हो गया।
अनुपमा ख़ुशी ख़ुशी वह चेक बापूजी के हाथ में देती है और अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करने की बात भी कहती है।
आने वाले एपिसोड्स और भी मज़ेदार होने वाले है। तब तक बने रहिये रॉक एन रोल के साथ।
Post a Comment