अनुपमा अपकमिंग प्रोमो 14 अप्रैल 2022 - अनुपमा की हो गई बल्ले बल्ले, वनराज किस्मत से हारा !
स्टार प्लस पर दिखाए जाने वाले शो अनुपमा ने मनोरंजन से लोगो का दिल जीता हुआ है। अनुपमा शो नए ड्रामे और ट्विस्ट के लिए एक दम तैयार है।
दोस्तों हमने देखा की तोषु कैसे अपने पिता वनराज की बेज्जती करने से नहीं चूकता। राखी की शह से वह अपने परिवार और पत्नी की भी परवाह नहीं करता।
तोषु के दिमाग से राखी ने उड़ाई वनराज की धज्जियां
राखी के सामने कई बार तोषु ने जॉब के लिए हाथ फैलाये है पर इस बार वह राखी के सामने गिड़गिड़ा के भीख मांग रहा है।
वनराज पर सवालो की बौछार लगा देता है। आपने क्या किया और क्या कमाया है ? जैसे शब्दों का इस्तेमाल करता है।
बापूजी की आखिरी कोशिश
अनुपमा के टोकने पर उसको भी सुनाने से पीछे नहीं हटता। वनराज कहता है उसकी सबसे बड़ी भूल थी की उसने अपने सभी बच्चो में तोषु को सबसे ज़ादा प्यार किया। अपनी जान छिड़कता था। कभी सपने में भी नहीं सोचा था की वह उसे ऐसा सब कहेगा।
राखी वनराज को अपमानित होता देख बहुत खुश होती है। बा और किंजल भी तोषु को रोकते है पर वह वनराज की गलतियां निकालने में लगा रहता है।
और भी मज़ेदार उपदटेस के लिए यहाँ क्लिक करें
तोषु, अनुज और मालविका के साथ वनराज ने जो भी किया वह सब गिनवाता है।
अनुपमा तोषु के जाने के बाद वनराज को कर्मो का सबक याद दिलाती है, तोषु को समझाने के लिए कहती है।
अब आने वाले एपिसोड में, हम देखेंगे कि अनुज और अनुपमा की शादी के लिए सभी लोग शाह हाउस में इकठे होते है। अनुज एक लेटर हाथ में लेकर जल्दी में शाह हाउस में एंटर होता है और तभी वनराज मोबाइल में देखते हुए घर से निकल रहा होता है।
दोनों एक दूसरे से टकरा कर गिर जाते है।
अनुज अनुपमा को बताता है की उसकी डांस अकादमी को एक साल का कॉन्ट्रैक्ट मिल गया है।
अनुपमा खुशियों की नई बुलंदियों पर होती है और वनराज अपने आपको ऐसे गढे में गिरा देख रहा है जहाँ से उसे कोई निकाल नहीं सकता।
क्या वनराज अपनी बेज्जती भूल जायेगा ? क्या कभी तोषु को माफ़ कर पायेगा ?
क्या वनराज, अनुपमा की सक्सेस को हजम कर पायेगा ?
इन सभी सवालो के जवाब आपको आने वाले एपिसोड्स में मिलेंगे।
रॉक एन रोल के साथ बने रहने के लिए धन्यवाद् !
Post a Comment