ये है चाहतें 18 अप्रैल 2022 रिटन अपडेट - देव के साथ हुआ बड़ा हादसा
स्टारप्लस के पॉपुलर शो ये है चाहतें दिलचस्प ड्रामा और ज़बरदस्त ट्विस्ट के लिए तैयार है।
ये है चाहतें, आज के रिटन अपडेट में, प्रिशा एक प्लान बना कर देव का पर्दाफाश करना चाहती है।
यह भी पढ़े:
युवराज ने उगला राजीव की मौत का सच; सच्चाई जान कर रूद्र को लगा जोर का झटका
प्रीशा ने देव को बेनकाब करने का फैसला किया
सारांश एनुअल डे में भाग नहीं लेना चाहता क्योकि देव उसे लगातार धमकी दिए जा रहा था।
तरुण और विक्की हॉस्पिटल में देव से मिलने जाते है।
तरुण, देव से उसके सारे काले कारनामो के बारे में उगलवा लेता है और चुपके से सारी बातें रिकॉर्ड भी कर लेता है।
प्रिशा स्कूल जाने के रास्ते में तरुण से वह वीडियो ले लेती है।
प्रिशा वह वीडियो रेवती को दिखाना चाहती है। वह रूद्र से मिलती है वीडियो दिखाती है।
रूद्र तुरंत पुलिस के पास चलने के लिए कहता है। प्रिशा मना करते हुए यह कहती है रेवती डिसाइड करेगी की देव को क्या सज़ा मिलनी चाहिए।
रूद्र प्रिशा को चेतावनी देकर चला जाता है की अगर देव ने उसके परिवार के साथ दुबारा कुछ गलत किया तो वह खुद जिम्मेदार होगी।
उधर, देव को वीडियो के बारें में पता चल जाता है और वह प्रिशा को ब्लैकमेल करने की प्लानिंग बनाता है।
आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे की प्रिशा रेवती से मिलकर उसे देव का वीडियो दिखाती है।
और दूसरी तरफ देव, रूही को किडनैप करता है। सारांश यह देख लेता है और रूही को बचाने की कोशिश में देव का पैर फिसल जायेगा और वह उचाई से गिर जाता है।
रूद्र की बात ना मानना प्रिशा पर पड़ेगा भारी।
अब क्या होगा सारांश के साथ ? क्या रेवती करेगी प्रिशा का विश्वास ?
तो दोस्तों इन सवालो के जवाब पाने के लिए बने रहिये हमारे साथ। धन्यवाद !
Post a Comment