उडारियाँ 19 अप्रैल 2022 रिटन अपडेट - अमरीक के मैसेज से भड़की तेजो, जैस्मिन -फ़तेह शक के घेरे में
कलर्स चैनल के पॉपुलर शो उडारियाँ में होने वाली है हलचल। सीरियल मनोंरजन और रोमांचक मोड़ के लिए तैयार है। जहां पर अमरीक की एक गलती की वजह से होने वाली बहुत बड़ी परेशानी।
उडारियाँ सीरियल एक नए चैपटर की तरह रुख ले रहा है।
फ़तेह की हर एक कोशिश को तेजो ने नाकामयाब कर दिया है। फ़तेह ने हार कर एक फैसला लिया है।
और यह भी पढ़े -
फ़तेह ने सुन ली तेजो - अंगद की बातें और चला गया
क्या है जैसमिन का प्लान ? क्या तेजो होगी फ़तेह की ?
फ़तेह दुखी होकर अपने आप को कमरे में कैद कर लेता है।
विर्क फॅमिली फ़तेह की हालत देख नहीं पा रही और बातें करते है की जैस्मिन के कारण फ़तेह और तेजो अलग हो रहे है।
गुरप्रीत भी फ़तेह को यही समझाती है की वह तेजो को भूल जाये। फ़तेह बताता है की उसने तेजो की लाइफ से दूर जाने का फैसला ले लिया है।
जैस्मिन अमरीक को कॉल करती है और फ़तेह का हाल जानती है। जैस्मिन को अभी भी उम्मीद है की फ़तेह और तेजो एक होंगे।
फ़तेह अपने दिल हाल एक चिठ्ठी में लिख कर जैस्मिन को कॉल लगाता है। जैस्मिन तेजो के साथ होती है और तेजो देख लेती है की जैस्मिन फ़तेह से बातें कर रही है।
तेजो के दिमाग में हर पल जैस्मिन और फ़तेह को लेकर पुराने किस्सों का बादल मंडराता रहता है।
और यह भी पढ़े -
उडारियाँ प्रोमो - तेजो ने उठाया ये कदम और गवाईं अपनी जान; फ़तेह सदमे में
उधर घर से निकलते वक़्त फ़तेह का फ़ोन अमरीक के फ़ोन के साथ बदल जाता है। फ़तेह घर से बाहर निकल कर देख लेता है और फ़ोन लेने वापस जाता है।
अमरीक अपना फ़ोन समझ जैस्मिन को फ़तेह के फ़ोन से प्यार वाले मैसेज भेज देता है।
दूसरी तरफ जैस्मिन और तेजो तैयार हो रहे होते है। जैस्मिन अपना फ़ोन तेजो के पास चार्जिंग में लगा देती है।
फ़तेह जैस्मिन से मिलने आता है और उसे वह चिट्ठी तेजो को शादी होने के बाद देने के लिए कहता है।
जैस्मिन -फ़तेह शक के घेरे में
तेजो को आवाज़ आती है तो वह खिड़की से देखती है की जैस्मिन और फ़तेह बातें कर रहे है। फ़तेह जैस्मिन के हाथ में चिठ्ठी थमाता है और तेजो कुछ और समझ लेती है।
अब क्या होगा जब तेजो पढ़ लेगी अमरीक के मैसेज और गुस्से से भड़क कर, जैस्मिन -फ़तेह पर लगाएगी आरोप।
क्या तेजो और फ़तेह अलग होकर भी रहेंगे पास ?
आने वाले एपिसोड ही सारे सवालो का जवाब दे पाएंगे। तब तक बने रहिये हमारे साथ। धन्यवाद !
Post a Comment