गुम है किसी की प्यार में: विराट का चौकाने वाला फैसला
स्टारप्लस का लोकप्रिय धारावाहिक गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड्स एक बहुत ही ज़बरदस्त ड्रामा और दिलचस्प ट्विस्ट के लिए तैयार है।
सई विराट को शिवानी और राजीव की शादी के लिए मनाने की पूरी कोशिश करती है। इस बीच, राजीव एक एसी मैकेनिक के भेष में शिवानी से मिलने के लिए चव्हाण निवास आता है।
यह भी पढ़े:
फिर शिवानी, सई और राजीव मिल कर विराट से शिवानी और राजीव की शादी के लिए चवण परिवार को मनाने का अनुरोध करते हैं।
विराट जो अब भी राजीव से नाराज़ है, मदद करने से साफ़ इंकार कर देता है। विराट की बात सुन, राजीव सीधे भवानी से जा कर बात करने की बात कहता है और विराट के कमरे से निकल जाता है।
यह भी पढ़े:
विराट का बड़ा फैसला:-
राजीव के कमरे से बहार निकल कर ड्राइंग रूम में आता है और सोचता है की विराट उसे मनाने आएगा। लेकिन राजीव की किस्मत ख़राब निकलती है और भवानी उसे वहां पर पक्कड़ लेती है।
बाद में राजीव से भवानी पूछताछ करती है की वो कौन है और यहाँ क्या कर रहा है। भवानी को शक होता है की उसने राजीव को पहले भी कहीं देखा है। भवानी की बात सुन कर राजीव के होश उड़ जाते है।
उसी समय विराट वहां आ जाता है और राजीव को भवानी से बचाता है और चव्हाण परिवार को शिवानी और राजीव की शादी के लिए सई के समर्थन से मनाने की योजना बनाता है।
देखते है क्या विराट चवण परिवार को शिवानी और राजीव की शादी के लिए मना पायेगा या नहीं।
ऐसे ही मज़ेदार अपडेट्स पाने के लिए आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते है।
Post a Comment