गुम है किसी की प्यार में: राजीव की जान बचाने के लिए चव्हाण परिवार के खिलाफ गई सई
स्टारप्लस का लोकप्रिय धारावाहिक गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड्स एक बहुत ही ज़बरदस्त ड्रामा और दिलचस्प ट्विस्ट के लिए तैयार है।
सई के अपने प्रति व्यवहार में बदलाव से विराट प्रभावित होता हैं।
यह भी पढ़े:
इस बीच विराट सई को देखकर देखता ही रह जाता है, क्योंकि सई बहुत ही सुन्दर लग रही होती है। फिर विराट सई को फंक्शन के दौरान घूरता हैं और सई के साथ डांस भी करता हैं।
फिर पूरा परिवार राजीव और शिवानी के साथ नाचते है और इसी बीच नाचते हुए राजीव गिर जाता है और बेहोश हो जाता है। यह देख सब चौंक जाते है।
राजीव की जान बचाती हैं सई:-
राजीव को फर्श पर बेहोश गिरे देखकर अनुराधा और शिवानी घबरा जाती है और रोने लगती है।
पुलकित भी वहां मौजूद नहीं होता और इस वजह से सई पुरे मामला को अपने हाथ में ले लेती है।
जहाँ चवण परिवार राजीव को हॉस्पिटल ले जाने की बात करता है, सई सभी का विरोध करती है और उन्हें नहीं लेजाने देती।
सई कहती हैं कि राजीव को सांस लेने में दिक्कत हो रहा है और उसका इलाज अभी करना पड़ेगा।
सई पुरे चवण परिवार के खिलाफ जाकर राजीव को सीपीआर देती है और इस वजह से राजीव को होश आ जाता है।
राजीव को होश में देख कर सभी के जान में जान आती है और फिर राजीव को हॉस्पिटल ले जाया जाता है।
हॉस्पिटल में डॉक्टर भी बताता है की अगर राजीव को समय पर सीपीआर न मिला होता तो उसकी जान भी जा सकती थी, यह सुन सभी सई को राजीव की जान बचने के लिए धन्यवाद् करते है।
ऐसे ही मज़ेदार अपडेट्स पाने के लिए आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते है।
Post a Comment