उडारियाँ 16 अप्रैल 2022 रिटन अपडेट - क्या है जैस्मिन का नया प्लान? कैसे फ़तेह वापिस पा सकेगा तेजो का प्यार?
कलर्स चैनल पर दिखाए जाने वाले शो उडारियाँ लगातार नई करवट लिए जा रहा है। समझना मुश्किल हो गया है की सही कौन है और गलत कौन ?
खैर ये तो आने वाला समय ही बताएगा की असली विलन है कौन ? जैस्मिन या अंगद ?
और भी मज़ेदार अपडेट के लिए क्लिक करे :-
अंगद ने दी धमकी , जैस्मिन को पड़ा थपड
आज के एपिसोड में, कोई तेजो और अंगद की शादी का कार्ड विर्क हाउस के बहार छोड़ जाता है, जिसे देखकर गुरप्रीत और बीजी दोनों रो पड़ते है और फ़तेह की हालत के बारें में सोच कर माहि सबसे गुस्सा होती है।
खुशबीर और गुरप्रीत को एहसास होता है की उन्होंने भी रोका तोड़ के बहुत बड़ी गलती की है जिसका भुगतान फ़तेह को करना पड़ेगा।
अमरीक और माहि ये शादी रोकने के बारें में सोचते है। अमरीक जैस्मिन का ख्याल करके उसे फ़ोन करता है और कुछ तोड़ निकलने के लिए कहता है।
जैस्मिन सगाई के बाद तेजो से बात करती है और फ़तेह के बारें में पूछती है। तेजो उसे कुछ नहीं बताती, जैस्मिन तेजो से झूठ बोलती है की वह जो कर रही है अच्छा है और उसे सोने के लिए कहती है। तेजो इस वक़्त किसी पर भी विश्वास नहीं कर पा रही।
मेहँदी के लिए तैयारियां शुरू हो जाती है। जैस्मिन फ़तेह से मिलकर उसे तेजो को वापिस पाने के लिए कहती है और इस काम में वह उसका साथ देगी ऐसा विश्वास दिलाती है।
जैस्मिन अपने मेहँदी वाले को बुलाने जा ही रही होती है की अंगद उसे रोक देता है और लखनऊ से खास मेहँदी वाले को खुद गाड़ी से लेने निकल पड़ता है।
तभी जैस्मिन अमरीक को फ़ोन पर अपना प्लान बताती है। अमरीक और बुज़ो, अंगद की गाड़ी रोककर उसे किडनैप कर लेते है।
जिस जगह पर अंगद को पकड़ रखा था, जैस्मिन वही पर अमरीक और बुज़ो से मिलने आती है। अंगद अंदर से जैस्मिन को बात करते देख लेता है , और जान जाता है की यह सब जैस्मिन का प्लान है।
उधर फ़तेह, तेजो से मिलने और उसके हाथ पर अपने नाम की मेहँदी लगवाने के लिए कवाल का रूप लेकर घर में घुसता है।
आने वाले एपिसोड में आप देखोगे की कैसे अंगद भागने में कामयाब हो जायेगा और क्या तेजो के हाथ पर फ़तेह के नाम की मेहँदी लग पायेगी?
क्या फ़तेह तेजो से मिलकर अपनी बात समझा पायेगा ?
इस सभी सवालो के जवाब आपको आने वाले एपिसोड में मिलेंगे।
Post a Comment