इमली स्पोइलर अलर्ट - इमली को मिलने वाली है बड़ी खबर ; क्या आर्यन इमली के चरित्र पर उठाएगा सवाल?
स्टारप्लस का पॉपुलर शो इमली बेहद रोमांचक और दिलचस्प मोड़ के लिए तैयार है।
इमली के नए स्पोइलर की माने तो इमली को जल्द ही बहुत बड़ी खुश खबरी मिलने वाली है लेकिन आर्यन यह जान कर खुश नहीं होगा।
इमली 11 मई 2022 रिटन अपडेट - इमली के सामने बड़ी चुनौती; आर्यन को समय पर ब्लड ना मिलने से हो सकती है मौत!
आर्यन की रिपोर्ट के अनुसार वह कभी बाप नहीं बन सकता और इसी वजह से इमली और आर्यन के बीच होगी बड़ी तकरार।
सूत्रों की माने तो आर्यन की इस रिपोर्ट के पीछे ज्योति का हाथ है जो की इमली और आर्यन को अलग करने में जी जान लगा रही है।
ज्योति, नीला और गुड़िया के साथ मिलकर आर्यन को भड़काएंगे और इमली को घर से बाहर जाना पड़ेगा।
क्या आर्यन इमली को तलाक देगा?
इम्ली की प्रेग्नेंसी पर आर्यन का बड़ा फैसला !
ऐसे ही मज़ेदार अपडेट के लिए बने रहिये हमारे साथ। धन्यवाद् !
Post a Comment